भिवंडी में भीषण आग: चार से पांच भंगार गोदाम जलकर राख

भिवंडी। भिवंडी के ग्रामीण इलाके में गोदामों में आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। ताजा घटना में शुक्रवार दोपहर एक भीषण आग ने चार से पांच भंगार गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे पूरी तरह जलकर राख हो गए। ओवली ग्राम पंचायत क्षेत्र की इस खाली जमीन पर बने टिन शेड के गोदामों में बड़ी मात्रा में कागज रोल, प्लास्टिक, और पुठ्ठे जैसे भंगार सामग्रियों का भंडारण किया गया था। आग लगने के बाद तेज हवा के कारण आग ने सभी गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। गोदामों में भारी मात्रा में कागज रोल होने के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरा भंडार जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की।हालांकि, पानी की कमी के चलते आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट