शराब से भरी गाड़ी नहर में कूदा कर तस्कर फरार, शराब जप्त

जिला संवाददाता संदिप कुमार


कैमूर- मोहनिया रामगढ़ के बीच अहिनौरा के पास रात्रि के दौरान मद्य निषेध विभाग टीम के द्वारा एक संदिग्ध कार को रोका गया तो कार चालक गाड़ी को लेकर तेजी भागने लगा जहां उत्पाद विभाग टीम के द्वारा पीछा किया गया भागने के क्रम में अहिनौरा गेट से 2 किलोमीटर अंदर नहर में कार को कूदा कर तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। मौके पर उत्पाद विभाग के थाना प्रभारी गुंजेश कुमार एसआई अमरेश कुमार, एसआई, शैलेश साहनी और एक्सरसाइज स्टाफ राहुल पहलवान एवं टीम के द्वारा गाड़ी को खोलकर जांच किया गया तो गाड़ी के अंदर 30 पेटी 8:00 पीएम एवं ऑफिसर चॉइस के शराब बरामद हुए। शराब एवं गाड़ी को जप्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर  रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट