270 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 12, 2025
- 218 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर- दुर्गावती थाना द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान एनएच-19 के उत्तरी लेन चिपली पोखर के पास उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो तेजी से आते हुये दिखाई दी, जिसे संदेह के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया। स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसके पीछले सीट एवं बीच के सीट से कुल 270 लीटर देशी शराब बरामद किया गया तथा स्कॉर्पियो (चालक) धनजी कुमार को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनारा वार्ड- 06 निवासी विष्णु शाह का पुत्र धनजी कुमार है। अभियुक्त के ऊपर पहले से भी दिनारा थाना में उत्पाद अधिनियम 30(ए) के तहत मामला दर्ज है। अभियुक्त पर दुर्गावती थाना मे उत्पाद अधिनियम 30(ए)के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


रिपोर्टर