इलेक्ट्रॉनिक कृत्रिम हाथ ने लौटाई जिंदगी की पकड़
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 28, 2026
- 383 views
तलेन । सा.स्वा. केन्द्र तलेन पर आये विकलांग व्यक्ति हेमराज पिता नन्नुसिह ग्राम अबाडा को डॉ. धरमेन्द्र वामनी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र तलेन द्वारा उचित मर्गदर्शन देकर डॉ प्रतिभा मसोरिया संजीवनी क्लिनिक हलालपुर एस.डी.एल. ओ. बैरागढ सर्कल, भोपाल भेजकर निःशुल्क इलेक्ट्रिानिक हाथ लगावाया गया। क्योंकि डाक्टर का कार्य ईलाज के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन देना भी है। आधुनिक तकनीक से बने इस कृत्रिम हाथ ने न सिर्फ हेमराज का आत्मविश्वास लौटाया बल्कि फिर से सामान्य जीवन की ओर कदम बढ़ाने का रास्ता भी खोला है ।वही आमजन से भी अपिल है कि इस प्रकार की समास्या वाले लोग जिनको निश्चल्क इलेक्ट्रिानिक हाथ एवं पैर लगवाने है। वे अस्पताल आकर सम्पर्क कर सकते है।।इस मौके पर गणमान्य नागरिक एवं अस्पताल के स्टॉफ भी मौजूद रहा।


रिपोर्टर