
युवती और पत्नी का फर्जी अकाउंट बनाकर कर किया बदनामी दो मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 13, 2025
- 297 views
भिवंडी। युवती और महिला की फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर बदनामी करने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर मामले दर्ज किए हैं। एक मामले में पति ने अपनी पत्नी को बदनाम किया, तो दूसरे में एक युवक ने 18 वर्षीय युवती का फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील वीडियो वायरल किए।
पुलिस के अनुसार, शांतीनगर क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का चेहरा इस्तेमाल कर पिरानी पाड़ा निवासी तालिब अंसारी ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके अलावा, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवती की सहेलियों को धमकी भरे संदेश भेजे। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन में तालिब अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पद्मानगर में रहने वाली 33 वर्षीय महिला ने अपने पति नितिन पांडु बोदुला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने कोर्ट में पारिवारिक हिंसा के मामले की सुनवाई के दौरान उसके चरित्र पर सवाल उठाए और अनैतिक संबंधों का झूठा आरोप लगाया। साथ ही, महिला का फोटो इस्तेमाल कर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसकी सहेलियों को आपत्तिजनक संदेश भेजे। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने नितिन पांडु बोदुला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर