शाहाबाद के डीआईजी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में गांजा एवं कोरेक्स सिरप को किया गया बिनष्ट

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 


कैमूर- कैमर पहुंचे शाहाबाद के डीआईजी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में न्यायालय के आदेश पर जिला अंतर्गत विभिन्न कांडों में जप्त मादक पदार्थ गांजा एवं प्रतिबंध कफ सिरप का विनष्टीकरण किया गया‌। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कैमूर जिला अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक सीमेंट कंपनी में कोर्ट के निर्देश पर विभिन्न कांडों में जप्त 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कफ सिरप विनष्ट किया गया इस मौके पर शाहाबाद के डीआईजी सत्य प्रकाश पुलिस अधीक्षक कैमूर हरिमोहन शुक्ला मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर प्रसाद मुख्यालय डीएसपी सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे । इस संबंध में डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि एनडीपीएस कांड के तहत जप्त गांजा एवं कफ सिरप का न्यायालय के आदेश पर  विनष्टीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि मोहनिया एसडीपीओ कार्यालय में सभी थाना अध्यक्षों के साथ एक बैठक की गई जिसमें सभी थाना अध्यक्षों को कुड़की और वारंट के लंबित मामलों को यथाशीघ्र जीरो करने एवं लंबित काण्डो के निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। शराब जांच को लेकर भी विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट