
गुड समेटिरिहद् को मिलेगा दस हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 13, 2025
- 108 views
रोहतास। जिला के अधिकारी को राज्य परिवहन आयुक्त-सह-प्रभारी पदाधिकारी, लीड एजेन्सी, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद्, पटना।सभी जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव (प्रशासन), जिला सड़क सुरक्षा समिति, बिहार।गुड सेमेरिटन को सम्मानित करनें के संबंध में पत्र लिखा है।
उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना वैसा है कि सड़क दुर्घटना में घायलों को स्वर्णिम घंटा में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आमजनों को प्रोत्साहित करने हेतु समय-समय पर दिशा-निदेश दिये जाते रहे हैं तथा आपके द्वारा अपने-अपने जिले में 26 जनवरी (गणतंत्र ऐदिवस), 22 मार्च (बिहार दिवस) एवं 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रतिवर्ष गुड सेमेरिटन को सम्मानित भी किया जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि दिनांक-28.05.2021 को संपन्न बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक में गुड सेमेरिटनों को राशि से पुरस्कृत करने हेतु रूपये 5,000/- (पाँच हजार) मात्र देने का निर्णय लिया गया था तथा आपके द्वारा गुड सेमेरिटनों को राशि से पुरस्कृत भी किया जा रहा है।
विदित हो कि दिनांक 26.04.2023 को संपन्न बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की बैठक में गुड सेमेरिटनों को प्रोत्साहन राशि रूपया 5,000/- (पाँच हजार) से बढ़ाकर रूपया 10,000/- (दस हजार) मात्र करने का निदेश दिया गया है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में आमजनों के मदद से पीड़ितों को ससमय अस्पताल पहुँचाया जा सके। अतः अप्रैल, 2023 के पश्चात् चयन किये गये गुड सेमेरिटनों को राशि रूपये 10,000/- (दस हजार) मात्र से पुरस्कृत किया जाना है।
अतः अनुरोध है कि आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुड सेमेरिटन को सम्मानित किये जाने हेतु अपने-अपने जिले से गुड सेमेरिटन का चयन कर संबंधित विवरणी यथा गुड सेमेरिटन का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाईल नम्बर, दुर्घटना में बचाव हेतु किये गये कृत्य कार्य की संक्षिप्त विवरणी, एफ. आई.आर, दुर्घटना की तिथि इत्यादि से संबंधित जानकारी को संकलित करते हुए लीड एजेंसी को उपलब्ध कराते हुये उन्हे पुरस्कृत करने वाली राशि से संबंधित अधियाचना भी शीघ्रताशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि आवंटन ससमय उपलब्ध कराया जा सके।
रिपोर्टर