जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न


रोहतास। जिला अन्तर्गत जिला पदाधिकारी, उदिता सिंह जिला समन्वय समिति की बैठक डी०आर०डी०ए० सभागार में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया है। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सासाराम भूमि सुधार उप समाहर्ता, सासाराम / डिहरी एवं अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, उपस्थित हुए। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला में संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य, पी०एच०डी०, पंचायत सरकार भवन, के साथ-साथ सभी योजनाओं का क्रमवार विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा निदेशित किया गया कि संचालित सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिये सभी विभागों द्वारा आन्तरिक समन्वय स्थापित कर ससमय कार्यो का निष्पादन करने संबंधी निर्णय के साथ बैठक की कार्यवाही सफलतापूर्वक सम्पन्न की गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट