नया एस.टी.बस डिपो जल्द बनाने की मांग -- विधायक महेश चौघुले

भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश प्रभाकर चौघुले ने राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को पत्र लिखकर भिवंडी एस.टी.बस डिपो के स्थान को आधुनिक और नई सुविधाओं से लैस करने की मांग की है। पत्र में विधायक चौघुले ने बताया कि भिवंडी एस.टी.डिपो की मौजूदा स्थिति अत्यधिक जर्जर हो चुकी है। 52 वर्षों से संचालित यह डिपो अब खस्ताहाल हो गया है और इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण न होने से यात्रियों और कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने उल्लेख किया कि पुराने डिपो की जगह नया और आधुनिक डिपो बनाने का प्रस्ताव कई वर्षों से लंबित है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। डिपो के पुनर्निर्माण से न केवल यात्री सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि डिपो बनाने की मंजूरी भी मिली है। लेकिन परिवहन विभाग पिछले तीन वर्षों से दुर्लक्ष किया जा रहा है। तीन तीन बार निविदा भी निकाली गई है। किन्तु कोई ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं है। इसके लिए अभियंता श्रीमति विद्या भिलारकर से चर्चा की गई है। चौघुले ने राज्य परिवहन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस प्रक्रिया में तेजी लाते हुए डिपो के निर्माण का काम शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने इस मुद्दे पर जनता की लंबे समय से चल रही मांगों को ध्यान में रखते हुए तुरंत निर्णय लेने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट