कथित अपहृत बुजुर्ग को कैमूर पुलिस ने किया सकुशल बरामद

जिला संवाददाता संदिप कुमार


कैमूर- कथित अपहृत बुजुर्ग व्यक्ति को कैमूर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है जिसकी जानकारी देते हुए कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरपुर गांव निवासी कासिम अंसारी के पुत्र शहनवाज अंसारी के द्वारा लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि उनके चाचा इस्लाम अंसारी 07 जनवरी 2025 को बैंक से पैसा निकालने मोहनियों आये थे। जहां उन्होंने फोन पर बताया गया कि तीन-चार व्यक्ति पीछा कर रहा है इसके बाद मोबाईल बंद हो गया। बैंक से पैसा निकालने के पश्चात इस्लाम अंसारी घर वापस नहीं गये। इस घटना के संबंध में दुर्गावती थाना मे काण्ड दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन भी किया गया। पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सी०सी०टी०बी० फुटेज का अवलोकन करने पर पता चला कि डिलखिली टॉल प्लाजा पर कथित अपहृत ऑटो से मोहनियों बस स्टैंड आये है। मोहनियों बस स्टैंड में इनके ग्रामीण के द्वारा देखा गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर यह पाया गया कि मोहनियां बस स्टैंड से कथित अपहृत करीब दोपहर 02:45 बजे बस से सासाराम चले गये। इसके बाद 15 जनवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुयी कि कथित अपहृत इस्लाम अंसारी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से कलकत्ता से वापस आ रहे है। जहां पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान कर कथित अपहृत को भनुआ रोड स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया।कथित अपहृत से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि उनकी बेटी की शादी हेतु पैसे का दबाव था जिस कारण यह तनाव में आकर घर में बिना किसी को कुछ बताये पैसे निकालने का बहाना बनाकर घर से निकल गये तथा कलकता चले गये थे। किसी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया था। कथित अपहृत को विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उनके परिजनों को सुपूर्द करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट