बिछुब्ध तलाश रहे जन स्वराज पार्टी में अपनी जमीन

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 


कैमूर - इन दिनों अन्य पार्टियों से निकाले गए,या टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज चल रहे राजनेता, पदाधिकारी अपनी राजनीतिक जमीन को तलाश ने के लिए जन स्वराज पार्टी की तरफ अपना। कदम बढ़ा  रहे है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट लेकर अपनी जमीन को सही बना सके। कल के दिन किसी की सरकार बनवाने वाले प्रशांत किशोर आज अपनी सरकार बनाने के लिए बेचैन दिखाई दे रहे है। जनता ने एक उम्मीद पाली है कि इनकी यदि सरकार बनती है तो कुछ नया करके दिखाएंगे लेकिन ऐसी कोई बात खास नजर नहीं आती। इनके पास न हरिजन एक्ट, न आरक्षण न आतंकवाद , न भारत के बढ़ते विश्व के आर्थिक स्थिति पर कोई गाइडलाइन,न राजनीति में अपराधीकरण को टिकट देना भेदभाव उक्त राजनीति  जैसे मुद्दे पर कोई ठोस दिशा निर्देश है न सनातन धर्म जैसे मुद्दे पर कोई आईना। राम मंदिर बनाने के मामले पर वर्तमान सरकार को दोषी मानते हैं और कहते हैं कि राम मंदिर बनने से क्या फायदा हुआ। रोजगार शिक्षा चिकित्सा फैक्ट्री का निर्माण जैसे मुद्दों के लिए मैदान में घूम रहे प्रशांत किशोर को कितना लाभ मिलेगा यह समय ही बताएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट