
हाइड्रोसील ऑपरेशन की शुरुआत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 18, 2025
- 127 views
रोहतास। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार से हाइड्रोसील ऑपरेशन अभियान रोहतास जिला शुरू किया गया है। जिसकी शुरुआत जिले के चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से की गई। जहां हाइड्रोसील से ग्रसित करीब 20 मरीजों का ऑपरेशन किया गया।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. मणीराज रंजन ने बताया कि जिले को फैलेरिया बीमारी से ग्रसित हाइड्रोसील रोगियों से मुक्त करने के उद्देश्य से विशेष हाइड्रोसील ऑपरेशन अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों में शिविर लगाने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभियान की शुरुआत की गई। इसके बाद 21 जनवरी को दावथ, 23 जनवरी को डेहरी, 28 जनवरी को बिक्रमगंज, 30 जनवरी को करगहर, 4 फरवरी को दिनारा, 7 फरवरी को काराकाट, 11 फरवरी को नोखा, 18 फरवरी को नासरीगंज 20 फरवरी को नौहट्टा, 21 फरवरी को शिवसागर व 25 फरवरी को सासाराम सदर अस्पताल में हाइड्रोसिल बीमारी के मरीजों के लिए होगा।
रिपोर्टर