गेस्ट हाउस के सामने पान की दुकान पर फंदे से लटकती विवाहिता का शव मिला
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 18, 2025
- 89 views
रिपोर्टर_रिंकू गुप्ता
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर मार्ग पर एक एलजी गेस्ट हाउस में हिमांशु कुमार पुत्र भानु सोनकर D65/483 लहरतारा वाराणसी, से और अपने पत्नी के साथ विगत दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। पत्नी का नाम खुशबू सोनकर पुत्री बसंतु सोनकर निवासी महमूदपुर मुगलसराय चंदौली के निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार लड़का लड़की आपस में प्रेम विवाह किए थे। बीच में दोनों पक्ष में मतभेद होने के कारणप्र थम पक्ष खुशबू देवी अपने मांमा के घर सैदपुर रहती थी। दि021/12/24 को दोनों पक्षों के पारिवारिक जन सैदपुर चौकी पर उपस्थिति में सुलह, समझौता हुआ कि हम आपस में प्रेम पूर्वक रहने को राजी हुए, दोनों तरफ से गवाह के बीच समझौता हुआ।
इसके बीच राजी खुशी से रहते हुए उन्होंने दिनांक 15 को एलजी गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराकर ठहरे हुए थे। दिनांक 17/1/2025 भोर में लड़की खुशबू पति हिमांशु कुमार में इस कदर झगड़ा बड़ा की दोनों एक दूसरे की जान लेने के लिए हावी हो गए। लड़की अपना जान बचाने के लिए ब्लेड से ताबकतोड़ वार किया। की लड़के ने लहू लोहान हो गया। इस मौके पर,एलजी गेस्ट हाउस के नौकर पुलिस को सूचना ना देते हुए। लड़की को बाहर कर दिया समय करीब रात 1बजकर37 था। 15 मिनट समय बीत जाने के बाद लड़का भी पीछे से खोजने के लिए निकला उसको मिली कि नहीं मिली, फुलवरिया ऑटो चालक इश्तियाक ने जाते समय देखा की एलजी गेस्ट हाउस के सामने पान की दुकान पर एक लड़की फांसी पर झूल रही है लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार को इस बात की सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ विवाहिता को फांसी से उतार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
मौके पर रोहनिया एसपी संजीव वर्मा, थाना प्रभारीभरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार, उप निरीक्षक विवेक कुमार, मंडुवाडीह पुलिस टीम, फ़ॉरेंसिक टीम के जाच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवां दिया गया और पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया की प्रथमदृष्टता गेस्ट हाउस संचालक की प्रतीत होता है इस संबंध में प्रबंधक को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। फिरहाल,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। लड़के और लड़के के बाप को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
रिपोर्टर