
बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 19, 2025
- 377 views
भिवंडी। शांतीनगर पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और बिना वैध दस्तावेजों के देश में रहकर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम मोहम्मद अबुल मोहम्मद अनवर हुसैन (उर्फ बहादुर) बताया गया है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है।
पुलिस को यह कार्रवाई भिवंडी के सुपर होटल, पिराणीपाड़ा इलाके में 17 जनवरी 2024 की रात 9:10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बांग्लादेश का निवासी है और उसके पास भारतीय नागरिकता से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने आरोपी के पास से 5,000 मूल्य का रेडमी 7 कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले की जांच में सामने आया कि युवक भारत में अवैध रूप से रहकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस ने विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 3 (1), (2), और 3 (3) सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बिना किसी वैध परमिट और पासपोर्ट के देश में प्रवेश किया था। शांतीनगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यहां कैसे आया और उसके पीछे क्या उद्देश्य था। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सर्जेराव पाटिल कर रहे हैं।
रिपोर्टर