राज्यभर के विशेषज्ञ शिक्षकों के शिक्षक क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण शिविर में जिले के 16 शिक्षकों का चयन

भिवंडी। राज्य शैक्षणिक संशोधन और प्रशिक्षण परिषद, पुणे द्वारा आयोजित स्टार और समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण 2.0 का राज्यस्तरीय प्रशिक्षण 20 से 24 जनवरी तक सिंहगड़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुसगांव, लोणावला में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के लिए ठाणे जिले के 16 शिक्षकों का चयन हुआ है। प्रशिक्षण का उद्घाटन राज्य विकास आराखड़ा प्रमुख राजेंद्र वाकडे, अनुसंधान विभाग प्रमुख डॉ. दत्तात्रय थिटे, पुणे डायट प्रमुख प्रभाकर क्षिरसागर आदि मान्यवरों की उपस्थिति में हुआ। इस शिविर में ठाणे डायट के प्राचार्य संजय वाघ के मार्गदर्शन में ठाणे जिले से माध्यमिक विभाग के डॉ. दिनानाथ पाटील, भूपेंद्र महाजन, प्रज्ञा बापट, सौ. योगिता पाटील, देवेंद्र पाटील, बालाजी घुगे, सुमन बंडगर, सुनील शर्मा, श्याम शेलार और प्राथमिक विभाग से हर्षल साबले, सुदर्शना शिरुडे, डॉ. सुनीता बेडसे, संगीता भेरे, डॉ. शुभांगी गादेगावकर, अजितकुमार गायकवाड, शहाबुल-हक-सिद्दीकी का चयन हुआ है। इन शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद 3 से 7 फरवरी तक जिले स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, और बाद में पूरे ठाणे जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट