सासाराम सांसद पर हुआ जानलेवा हमला, गार्ड समेत 7 लोग जख्मी


रोहतास। सासाराम कांग्रेस सांसद मनोज कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में कांग्रेस सांसद और उनके गार्ड समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। घटना कुदरा नाथूपुर के पास एक स्कूल विवाद को लेकर हुई, जहां सांसद विवाद को सुलटाने पहुंचे थे। इस दौरान झड़प बढ़ गई और ग्रामीणों ने पथराव और मारपीट कर दी।


झड़प के बाद पथराव, सांसद गंभीर रूप से घायल


मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सांसद अपने भाई के स्कूल से जुड़े एक विवाद को सुलझाने गए थे लेकिन स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में सांसद और उनके गार्ड समेत 7 लोग घायल हो गए।




सांसद रेफर, पुलिस जांच में जुटी


घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


स्कूल विवाद बना हमले की वजह


पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। सांसद मनोज कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट