सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 30, 2025
- 775 views
रोहतास।जिला के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की घटना सामने आई है जिसमें प्रेम प्रसंग के मामले में युवक ने पहले प्रेमिका कुमारी को गोली मारकर खुद अपने को भी गोली मार ली । जिससे दोनों का घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मौके पर एसपी ,डीएसपी सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।मौके पर रोहतास एसपी रोशन कुमार पहुंचे हुए थे।सनकी आशिक ने प्रेमिका को गोली मारी है।प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने स्वयं मारी गोली जिससे
घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई है।सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की घटना है जिसके जांच में पुलिस जुटी हुई है।मौके पर पहुंचे एसपी रौशन कुमार ने बताया कि लड़की किराए के मकान में रह कर पढ़ाई करती थी जो कल्याणपुर करहगर की रहने वाली थी और लड़का करहगर थाना के मोबिनपुर का रहने वाला था
। मृतक श्वेता कुमारी , पिता - हवलदार पासवान ,गांव कल्याणपुर , करगहर,शिवम् कुमार, पिता अभय पासवान है।
रिपोर्टर