
ग्रैंडपेरेंट डे का आयोजन हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 01, 2025
- 46 views
रोहतास। आरएसके पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दादा दादी की भूमिका निभाई एवं संगीतमय वातावरण में केक काटा गया । आरएसके पब्लिक स्कूल के संयुक्त निदेशिका श्रीमती गिनी सिंह इस ग्रैंडपेरेंट डे पर सभी बच्चों के दादा-दादी से मिलीं उनका अभिवादन किया तथा उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर यह कहा कि आज के समय में हम सभी दादा-दादी के महत्व को भूलते जा रहे हैं उनके प्रति आदर और सम्मान की भावना कम होते जा रही है आज हमारा स्कूल आर एस के पब्लिक स्कूल बच्चों में अपने परिवार के प्रति अपने पूर्वजों के प्रति स्नेह सम्मान की भावना को जगाने का प्रयास कर रहा है ताकि हमारा समाज सुसंस्कृत हो सके सभ्य बन सके।
श्रीमती गिनी सिंह ने यह भी बताया कि हमारा समाज टुकड़ों में टूटे जा रहा है मम्मी पापा और दादा-दादी के महत्व को बच्चों को बताते हुए संयुक्त परिवार को जोड़कर रहना ही समाज में बहुत बड़ा योगदान है हम आने वाली पीढियां को यह बताएं कि दादा दादी और चाचा चाचा संयुक्त परिवार हमारे जिंदगी के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
इस मौके मौके पर वर्ग शिक्षिका श्रीमती पूजा श्रीवास्तव श्वेत प्रकाश प्रधानाचार्य राज नारायण सिंह प्रेमलता शर्मा उप प्रधानाचार्य रविशंकर श्रीवास्तव , शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर