एवीआर लाइफसाइंस प्रा. लि. का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न, महेश गायकवाड़ ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

उल्हासनगर । उल्हासनगर-3 के शांति नगर में एवीआर लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ उत्साह और उल्लास के बीच संपन्न हुआ। इस खास मौके पर सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिवसेना के पूर्व नगरसेवक महेश गायकवाड़ ने फीता काटकर संस्थान का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में व्यवसाय के सामाजिक दायित्व पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी संस्थान केवल लाभ के लिए नहीं, बल्कि समाज की सेवा के लिए भी कार्य करना चाहिए। उन्होंने एवीआर लाइफसाइंस के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिससे इसकी प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे।

उद्घाटन समारोह में व्यापार जगत के प्रतिष्ठित नरेंद्र पाठक, प्रदीप मिश्रा, मनोज पांडेय, महेंद्र चौबे, मुकेश झा, सूर्यकांत दुबे, विनीत पांडेय, प्रवीण पांडेय, बंटी तिवारी, अजित चौबे, शशिधर शुक्ला, दिनेश दुबे, अरविंद (पिंटू) मिश्रा, सुजीत श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, पुलिस अधिकारी दर्शन पाटिल, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने संस्था की उज्ज्वल संभावनाओं की सराहना की और इसे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों के लिए स्नेहभोजन की व्यवस्था की गई, जिससे माहौल और भी उल्लासमय हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट