
जीबी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा वेनट्पन के तत्वाधान में निकाली गई जागरूकता रैली
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 05, 2025
- 123 views
महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
कैमूर।। ग्राम भारती महाविद्यालय, रामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक एवं दो, राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा वेनट्पन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सड़क जागरूकता रैली निकाली गई |महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया| रैली में स्लोगन "सड़क पर जो करतब दिखाएगा ;मौत को गले लगाएगा" सड़क पर सुरक्षित रहना है दुर्घटनाओं से बचाना है सबको कहना है; आपका भविष्य आपके हाथ, कृपया हेलमेट रखें साथ ,आदि के माध्यम से जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया| यह बताया गया की दुर्घटनाओं से बचने का एक ही उपाय है सावधानी और जागरूकता| जागरूकता के माध्यम से ही हम लोग सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं
रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना एक एवं दो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर यादवेंद्र दुबे, डॉक्टर प्रियदर्शनी सिंह एनसीसी की लेफ्टिनेंट डॉक्टर मधु लता शुक्ला सूबेदार आलोक रंजन सूबेदार नवीन कुमार डॉक्टर अजय चौधरी डॉक्टर विकास यादव डॉक्टर मोहन प्रसाद वर्मा डॉक्टर हरिओम गुप्ता डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह डॉ अमरेंद्र आर्य डॉक्टर अनामिका सिंह डॉक्टर अनुभा जायसवाल डॉ आशीष पांडे धनंजय सिंह बब्बन सिंह वेनट्पन फाउंडेशन की तरफ से बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे रैली में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।
रिपोर्टर