7 फरवरी को लगेगा नियोजन मेला


रोहतास । जिले में रोजगार इच्छुक युवक/युवतियों के रोजगार हेतु निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) बिहार पटना, के निदेशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के तत्वावधान में दिनांक 07.02.2025 (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन, डालमियानगर के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में विभिन्न प्रकार के अवसर जैसे तकनिकी, गैर-तकनिकी, सेल्स, मार्केटिंग, मैन्युफेक्चरिंग, लर्निंग फैसिलेटर, मोबाईलजर हेतु रोजगार के अवसर रहेंगे। नियोजक अपने मापदण्ड के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे और चयनित आवेदकों को साक्षात्कार के आधार पर ऑन-स्पॉट ऑफर लेटर दिया जायेगा। आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण पत्र के साथ ही एन०सी०एस० निबंधन, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाए। आवेदकों को नियोजन मेला में एन०सी०एस० पोर्टल पर निबंधन के भी सुविधा मिलेगी। जिला स्तरीय नियोजन मेला में 20-25 नियोजक शामिल होंगे जिसमें निजी क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट