
8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 13, 2025
- 150 views
रोहतास। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के पत्र के आलोक में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास अनुज कुमार जैन के निर्देशानुसार दिनांक 08.03.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर सासाराम, आनुमडलीय न्यायालय, बिक्रमगंज एवं डिहरी-ऑन- सोन में होना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास के सचिव श्रीमती सुरभी श्रीवास्तव के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सचिव महोदया द्वारा न्यायालय से संबंधित सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियों के बीच चर्चा की गयी।सचिव महोदया द्वारा बताया गया कि सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने न्यायालय से संबंधित सुलहनीय वादों की सूची को चिन्हित कर न्यायालयों में नामित पारा विधिक स्वयं सवकों को उपलब्ध करा दें जिससे कि पक्षकारों को मुकदमा सुलह करने हेतु नोटिस बनाया जा सके। सभी न्यायालय में पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा नोटिस बनाने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में सचिन कुमार मिश्र सी०जे०एम0, राकेश कुमार सब जज-1, कुमार गिरेन्द्र गौरव, एoसी०जे०एम0 विद्या नन्द सागर, दामोदर कुमार मुंसिफ प्रथम, अमित कुमार पाण्डेय, गीतिका त्रिपाठी, आकाश कुमार यादव, न्यायिक पदाधिकारी उपस्थितरहे। साथ हीं साथ दूसरी बैठक वन विभाग, माप-तौल विभाग एवं खनन विभाग के साथ की गयी। जिसमें माननीया सचिव महोदया द्वारा निर्देश दिया गया कि दिनांक 0৪.03.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों में पक्षकरों कोअधिक से अधिक नोटिस निर्गत करें जिससे कि वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोकअदालत में हो सके।
रिपोर्टर