
भिवंडी में अवैध निज़ामी हिजामा सेंटरों की बाढ़, कार्रवाई की मांग तेज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 13, 2025
- 517 views
भिवंडी । भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे निज़ामी हिजामा सेंटरों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। बिना किसी अधिकृत डॉक्टर के चल रहे इन केंद्रों से स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे मंडरा रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है.शहर में ऐसे सेंटरों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि अब हर गली-मोहल्ले में यह अवैध क्लीनिक खुलते जा रहे हैं। खासकर रहमतपुरा और शांतिनगर में स्थानीय नागरिकों ने इस बढ़ती समस्या पर नाराजगी जताई है। ताहिर शेख जिलानी नामक नागरिक ने इस संबंध में भिवंडी महानगरपालिका आयुक्त, वैद्यकीय आरोग्य विभाग प्रमुख और परवाना विभाग प्रमुख को लिखित शिकायत दी है। शिकायत पत्र में बताया गया कि गोकुल नगर और कुवारी कंपाउंड में ऐसे कई निज़ामी हिजामा सेंटर संचालित हैं, जो पूरी तरह अवैध हैं। इन केंद्रों के पास महानगरपालिका से किसी भी प्रकार की आधिकारिक अनुमति नहीं है.शिकायत मिलने के बाद भिवंडी महानगरपालिका के परवाना विभाग ने अवैध रूप से संचालित एक निज़ामी हिजामा सेंटर एंड यूनानी आयुर्वेदिक सेंटर को नोटिस जारी किया है। पालिका ने महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम की धारा 313, 376, 383 और 386 के तहत यह कार्रवाई की है। स्थानीय नागरिकों ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि शहर में चल रहे सभी अवैध हिजामा सेंटरों की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
रिपोर्टर