
अधिवक्ताओं को बैठने के लिए निर्माण शेड का हुआ उद्घाटन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 14, 2025
- 70 views
कैमूर-- आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को समय 12:00 बजे दिन में जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के नए बिल्डिंग के सामने बने शेड का उद्घाटन जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, महासचिव मंटू पाण्डेय, वार अधिवक्ता श्रीकांत उपाध्याय,व अतुल तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। इस उद्घाटन समारोह में महासचिव मंटू पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि जिला अधिवक्ता संघ भभुआं के अधिवक्ताओं के लिए जहां-जहां बैठने के लिए शेड नहीं था वहां शेड का निर्माण कराया जा रहा है। नए अधिवक्ता संघ भवन के सामने शेड का निर्माण कर दिया गया है, वहां पर लगभग 35 अधिवक्ता बैठ रहे हैं। अन्य जगह पर भी शेड का निर्माण हो रहा है जहां पर लगभग 40 अधिवक्ता बैठेंगे इसकी राशि संघ से लगाई जा रही है। इस उद्घाटन में अधिवक्ता श्रीनाथ सिंह, अजीत सिंह, श्रीकांत उपाध्याय, हरिद्वार पाण्डेय, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, गोपाल तिवारी, राकेश तिवारी, प्रभाकर दुबे, सतीश राम, नंद गोपाल सिंह, अतुल तिवारी, अजीत कुमार ,आदित्य सिंह, चंद्रकांत तिवारी, शशिकांत पांडेय, राजकुमारी मिश्रा, मनीष ओझा, रजनीकांत शुक्ला, शशि मिश्रा, राम अवतार तिवारी, जितेंद्र तिवारी, अमित कुमार, रितेश पाठक, इत्यादि भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर