
बिऊर खेल ग्राउंड पर तीसरे दिन फुटबॉल टूर्नामेंट में धानापुर व गाजीपुर के बीच हुआ शानदार मुकाबला
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 14, 2025
- 53 views
फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन ट्राई ब्रेकर से गाजीपुर की टीम 1 - 0 से जीत दर्ज कर हुआ विजेता
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर प्रखंड स्थित संत साबिर हाई स्कूल के खेल मैदान पर शुक्रवार को फुटबाल टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला धानापुर एवं गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन चैनपुर उतरी भाग एक के इच्छुक जिला परिषद प्रत्याशी अरमान खान द्वारा फीता काटकर खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा गया, कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नही है यह खिलाड़ियों के भविष्य को सुंदर बनाता है। वहीं खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग, और खेल जगत से जुड़े लोग भी मौजूद रहें।इस फुटबॉल टूर्नामेंट की निर्णायक की भूमिका के रूप में जाफर खान तो लाईन मैन के रुप मे फैयाज खान व शाहनवाज़ खान के द्वारा निष्पक्ष रूप से निर्णय दिया गया। वही दोनो टीमों द्वारा काफी संतुलित व सूझ बूझ के साथ खेल का शानदार प्रदर्शन किया गया, खेल की दूसरी पारी में धानापुर की टीम 1-0 से बढत बनायी रही, दर्शक भी खेल का काफी लुत्फ उठाते रहे, खेल के आखरी क्षण मे गाजीपुर की टीम ने 1 गोल कर बराबरी की मुकाबला बरकरार रखा। अंततः निर्णायकों की निर्णय के बाद ट्राई ब्रेकर से गाजीपुर ने 1-0 से जीत दर्ज कर विजेता घोषित हुआ।
रिपोर्टर