
ट्रांसफार्मर सुधार करने के क्रम में विद्युत करंट की चपेट में आने से विद्युत कर्मी की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 16, 2025
- 43 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहरिया गाँव के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर पर मेंटेनेंस करने के दौरान 11 हजार हाई टेंशन वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक विद्युत मिस्त्री की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगरिया गाँव निवासी जितेंद्र कुमार चौरसिया उम्र 25 वर्ष के रूप में पहचान की गई है। ज्ञात हो कि इधर घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंची चैनपुर थानें के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के कर कानूनी प्रक्रिया अंतपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
इस घटना के संबंध में चैनपुर जिला परिषद् अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि यह बिजली विभाग के ऑपरेटर की बड़ी लापरवाही है। बिजली मिस्त्री की मौत होने के 2 घंटे के बाद भी घटनास्थल पर बिजली विभाग के कोई भी पदाधिकारी यहाँ पर नहीं पहुंचे हैं।
वहीं इस मामलें पर बिजली कलेक्शन करने वाले रोशन कुमार ने बताया कि हम लोग जब यहाँ पर पहुंचे तो देखें कि ट्रांसफार्मर के ऊपर एंगल के बीचो-बीच बिजली मिस्त्री का डेड बॉडी पड़ा था। जो बुरी तरह से बॉडी जला हुआ था।जिसको हम लोगों ने चढ़ करके किसी तरह से नीचे उतारा।
रिपोर्टर