
तालाब में उतराया मिला विकलांग का शव गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 18, 2025
- 92 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- देर शाम थाना क्षेत्र के ग्राम कोटसा में घर से निकले हुए दोनों पैर से विकलांग वाइस वर्षीय युवक का शव गांव के पोखर में उतराया हुआ मिला, शव मिलने से गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अशोक पाल पिता राम अवतार पाल का पुत्र रविवार को जो दोनों पैरो से विकलांग था देर शाम अपने घर से निकाला जब घर वापस नहीं आया तो लोगों ने उसकी खोज बिन शुरू कर दी लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला । सुबह गांव के एक मंदिर के पुजारी ने मंदिर में पूजा करने जाते समय शव को देखा और बताया कि शव पोखरे में उतराया हुआ है और देखकर लोगों सूचना दी। काफी संख्या में व्यक्तियों के जुट जाने के बाद पोखरे में से शव को निकाला गया तो पता चला कि वह शव उसी विकलांग का है जो घर से रविवार को निकाला था। मृतक अशोक पाल के पिता राम अवतार पाल ने बताया कि लगता है शौच के बाद पानी छूने के लिए पोखरा में उतरने के कारण पैर फिसल गया होगा। परिजनों के द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ भेज दिया।
रिपोर्टर