
दबंग से तंग हो वृद्ध महिला ने प्रशासन से लगाया न्याय की गुहार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 18, 2025
- 171 views
कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरी ग्राम वासी वृद्ध महिला अपने गांव की दबंग से तंग हो प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार। महिला का आरोप आनाबाद बिहार सरकार बंदोबस्ती परवाना गृह निर्माण हेतु सरकार की ओर से मिले भूमि को गांव के ही दबंग श्रीनिवास राम पिता स्वर्गीय रामायण राम के द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। कुदरा थाना प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कुदरा प्रखंड क्षेत्र के डुमरी ग्राम वासी पीड़िता भागमानी कुंवर के द्वारा बताया गया, कि मौजा डुमरी थाना संख्या- 588 खाता संख्या-123 खेसरा-545 क्षेत्रफल-05 डिसमिल बिहार सरकार द्वारा जारी नियम के तहत बिहार सरकार बंदोबस्ती परवाना के तहत गृह निर्माण हेतु मिला हुआ है। पर जब भी गृह निर्माण का कार्य कराया जा रहा है दबंग द्वारा रोक दिया जा रहा है इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला का आरोप है कि दबंग द्वारा जान माल की भी क्षति है। पीड़ित द्वारा अंचल कार्यालय सहित थाना प्रशासन को आवेदन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाया गया।
रिपोर्टर