लापता ढाई साल के बच्चे का शव शौचालय की टंकी में मिला, इलाके में सनसनी

भिवंडी। भिवंडी शहर के भादवड इलाके में एक ढाई वर्षीय लापता बच्चे का शव घर के पास स्थित शौचालय की टंकी में मिला है। मृतक बच्चे का नाम आयांश अमरजीत जायसवाल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आयांश 14 फरवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। परिवार ने उसे आसपास के इलाके में बहुत तलाश किया, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो उसकी मां की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आयांश के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक सार्वजनिक शौचालय की खुली टंकी में उसका शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।आयांश के पिता अमरजीत जायसवाल के पहले से चार बेटियां हैं, और उनके घर में बेटे के जन्म से काफी खुशियां थीं। लेकिन आयांश की मौत ने पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी ने जानबूझकर उसकी हत्या की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट