
कुरियर कार्यालय से सोने की मूर्तियाँ चोरी, कर्मचारी फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 18, 2025
- 197 views
भिवंडी। तालुका के वलगांव इलाके में स्थित एक कुरियर कार्यालय में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोने की गणपति, लक्ष्मी और सरस्वती देवी की मूर्तियाँ चोरी कर फरार होने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। मामले की शिकायत कुरियर कार्यालय के मालिक विपिन दयाशंकर तिवारी ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, 16 फरवरी की शाम को इसी कार्यालय में काम करने वाले संदीप कुमार रामजंस भारतीय ने मौके का फायदा उठाकर 23 ग्राम वजन और 3.10 लाख रुपये कीमत की तीनों मूर्तियाँ चोरी कर लीं और फरार हो गया।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी संदीप भारतीय उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का रहने वाला है और घटना के बाद से लापता है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे प्राथमिकता पर लेकर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर