भिवंडी में भीषण आग: परफ्यूम गोदाम जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

भिवंडी। मुंबई-नासिक महामार्ग के पास स्थित भिवंडी तालुका के येवई गांव में मंगलवार तड़के एक भयंकर आग ने तबाही मचा दी। आर. के. लॉजिस्टिक गोदाम संकुल में अचानक लगी इस आग ने तीन बड़ी कंपनियों— बॅकारोझ परफ्यूम्स अँड ब्युटी प्रोडक्ट्स प्रा. लि., इंटरक्राफ्ट ट्रेडिंग प्रा. लि. और फ्रेगरन्स शॉप प्रा. लि.— के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा गोदाम परिसर धू-धू कर जलने लगा, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि 10 से 15 किलोमीटर दूर से ही धुएं के काले बादल आसमान में उठते नजर आए। मौके पर पहुंची भिवंडी अग्निशमन दल की दो गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू की, लेकिन पांच घंटे बीतने के बाद भी आग बेकाबू बनी रही। दमकल कर्मियों का कहना है कि इस आग पर पूरी तरह काबू पाने में अभी 10 से 12 घंटे और लग सकते हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है,लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन परफ्यूम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। राहत कार्य जारी है, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए यह साफ है कि इस हादसे से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट