कुख्यात पारदी गैंग का भंडाफोड़ पेट्रोल पम्प डकैती की बड़ी साजिश नाकाम 10 हथियारबंद बदमाश गिरफ़्तार


राजगढ़ । राजगढ़ पुलिस ने सतर्कता, सूझबूझ एवं त्वरित रणनीतिक कार्यवाही करते हुए कुख्यात पारदी गैंग द्वारा पेट्रोल पम्प पर डकैती की बनाई जा रही साजिश को विफल किया। पुलिस ने मौके से 10 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी एवं संगीन वारदात को समय रहते रोक लिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजगढ़ श्री अमित तोलानी के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा की गई। दिनांक 07/01/2026 को थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 10–12 बदमाश हथियारों से लैस होकर जालपा माता मंदिर के पीछे, पहाड़ी के नीचे जंगल क्षेत्र में एकत्रित होकर हाईवे स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तीन पुलिस पार्टियों का गठन कर अलग-अलग दिशाओं से घेराबंदी की गई। पुलिस दल पैदल जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में आगे बढ़ा।

जंगल में बैठकर डकैती की योजना बनाते पकड़े गए बदमाशमौके पर बदमाश तेजधार हथियारों से लैस पाए गए तथा पास में 05 मोटरसाइकिलेंखड़ी थीं। बातचीत से स्पष्ट हुआ कि कौन कर्मचारियों को हथियारों से कवर करेगा, कौन रोड पर निगरानी रखेगा, कौन आफिस में घुसकर नगदी लूटेगा सभी भूमिकाएं पूर्व से तय थीं। पूर्ण तस्दीक के उपरांत तीनों पुलिस पार्टियों ने एक साथ रेड की। रेड के दौरान बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस की मुस्तैदी से तीनों दिशाओं से घेराबंदी कर कुल 10 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी एवं उनका आपराधिक रिकार्ड 

1. बना साहब पिता धुरीलाल पारदी

उम्र – 50 वर्ष | निवासी – छोटी कनारी

* प्र.क्र. 138/97 – 147, 148, 149, 323, 354, 452 आईपीसी

* प्र.क्र. 301/04 – 25-बी आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 29/08 – 41(2)/110 सीआरपीसी

* प्र.क्र. 88/09– 13 जुआ एक्ट

* प्र.क्र. 174/17 – 307, 353, 427, 147, 148, 149 भादवि

* प्र.क्र. 42/20 – 34 आबकारी एक्ट

* प्र.क्र. 369/20 – 399, 400, 402 भादवि, 25-बी आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. **191/17 – 395 भादवि (थाना बरियातू, रांची)

* 2. महावीर पिता बाबू पारदी

उम्र – 28 वर्ष | निवासी – बीलाखेड़ी

* प्र.क्र. 179/14 – 307, 294, 34 भादवि

* प्र.क्र. 74/16 – 307, 147, 148, 149 भादवि

* प्र.क्र. 121/17 – 457, 380 भादवि, थाना आदर्श नगर, अजमेर

* प्र.क्र. 122/17 – 399, 402 भादवि, 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट**, थाना आदर्श नगर, अजमेर

* प्र.क्र. 192/18– 147, 148, 149, 294, 353, 336, 506, 427 भादवि

* प्र.क्र. 2/18 – डकैती अधिनियम, थाना गोवर्धन, जिला शिवपुरी

* प्र.क्र. 179/20 – 399, 402, 307 भादवि, 4/25 आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 507/20 – 457, 380 भादवि

3. घासी पिता साधु पारदी

उम्र – 25 वर्ष | निवासी – छोटी कनारी

* प्र.क्र. 119/09 – 34 आबकारी एक्ट

* प्र.क्र. 37/11 – 325, 323, 504 आईपीसी

* प्र.क्र. 1/13 – 102 सीआरपीसी, 379 आईपीसी

* प्र.क्र. 89/13 – 399, 400, 402 आईपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 144/13 – 457, 380 (कोतवाली नाया, जिला पटियाला)

* प्र.क्र. 188/15– 399, 400, 402 आईपीसी**, 25/27 आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 313/17– 307, 353, 147, 148, 149 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 7/18 – 307 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 280/18 – 25-बी आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 369/20– 399, 400, 402 भादवि, 25-बी आर्म्स एक्ट

* प्र.क्र. 65/14 – 382 भादवि

* अन्य थाना – 174/17 – 307, 353, 427, 147, 148, 149 भादवि, **25/27 आर्म्स एक्ट


4. सिकंदर पिता बालचंद पारदी

उम्र – 45 वर्ष | निवासी – खेजड़ा

* प्र.क्र. 393/05 – 399, 400, 402 आईपीसी ,25/27 आर्म्स एक्ट

* अन्य थाना –

  144/13– 457, 380, 411 आईपीसी (कोतवाली नाया, पटियाला, पंजाब)

  107/06 – 302, 396 आईपीसी(थाना बहूकोर्ट, त्रिकूटा नगर, जम्मू)

5. रामपाल पिता जगदीश पारदी

उम्र – 19 वर्ष | निवासी – बीलाखेड़ी

* प्र.क्र. 635/25 – थाना केन्ट, जिला गुना

  धारा 310(4), 310(5) बीएनएस 25(1-ए) आर्म्स एक्ट

* पूर्व में थाना राजगढ़ क्षेत्र की डकैती में संलिप्तता


6. रामबाबू पिता जगन्नाथ पारदी


उम्र – 27 वर्ष | निवासी – बीलाखेड़ी

* प्र.क्र. 192/20 – धारा 395 भादवि, थाना फतेहगढ़

* प्र.क्र. 105/24– धारा 307, 323, 294, 147, 148, 149 भादवि

  (ईजाफा – 354, 341, 342, 302 भादवि)


7 सुरेश पिता बनेसिंह पारदी

उम्र – 26 वर्ष | निवासी – (जांचाधीन)

(आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी)


8. जाबाज पिता जावर पारदी

उम्र – 19 वर्ष | निवासी – (जांचाधीन)

(आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी)


9. सहवाग पिता गोवर्धन पारदी

उम्र – 19 वर्ष | निवासी – (जांचाधीन)

(आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी


10.  सुमित पिता बाबू पारदी

उम्र – 20 वर्ष | निवासी – बीलाखेड़ी

(आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच जारी--


जप्त सामग्री


* 01 तलवार

* 02 फर्सी

* 02 खटकेदार चाकू

* 02 बेसबॉल बैट

* 01 लठ्ठ

* 01 लोहे की रॉड

* 01 सब्बल

* ₹20,000/- नगद

* 05 मोटरसाइकिलें                

1. होण्डा एक्सपी 125 काले रंग की चेचिस नम्बर XME4JCGMNDO आगे गिसा हुआ ।

2. होण्डा शाईन 125 सिल्वर रंग की चेचिस नम्बर ME4JC65AKJ7237077

3. हीरो स्प्लेण्डर प्लस काले रंग की MP08 MY 6562 चेचिस नम्बर MBLHAW12XM4K25415

4. रायल इन्फील्ड हण्टर 350 जिसका चेचिस नम्बर घिसा हुआ है ।

5. यमाहा R15 काले रंग की चेचिस नम्बर MEIRG674AN00533186

उक्त जप्तशुदा मोटरसाईकलो मे से 4 मोटरसाईकल चोरी की होना पाई गई 

---

अपराध पंजीबद्ध


आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/26 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

---

थाना सारंगपुर डकैती का फरार आऱोपी समीर भी गिरफ्तार -

           दिनांक 06.11.25 को पारदी गैग द्वारा फरियादी गोकुलदास पिता डुगंरमल दंडवानी निवासी पाडल्या रोड सारंगपुर जिला राजगढ के घर डकैती डालने का प्रयास किया था जिस पर थाना सारंगपुर जिला राजगढ मे अपराध क्रमांक 763/25 धारा 312,115(2) बीएनएस पजीबध्द किया गया । दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि घटना आरोपी साहिल पिता समरथ पारदी निवासी गुलगाव ,मुकद्दर पिता अर्जुन पारदी ,समीर पिता मुकद्दर पारदी ,सतीश पिता सोपाल पारदी ठाकुरी पिता दिधक पारदी सर्व निवासी ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला गुना ने घटना कारित की थी 

जिसमे फरार आरोपी समीर पिता मुकद्दर पारदी निवासी ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला गुना को दबिश देकर ग्राम बोरखेडी थाना धरनावदा से को गिरफ्तार किया गया व घटना मे प्रयुक्त वाहन MP08ZH8161 को जप्त किया गया । 

राजगढ़ पुलिस का संदेश

राजगढ़ पुलिस जिले में संगठित अपराध एवं गैंग गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है। आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।


-

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट