डीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल में मचा हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले उपाधीक्षक पर गिरी गाज

जिला संवाददाता संदिप कुमार 


अव्यवस्था पर जताई कड़ी नाराजगी, उपाधीक्षक समेत चार से स्पष्टीकरण तलब



कैमूर-- जिलाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने बुधवार, 7 जनवरी 2026 को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पसरी अव्यवस्था, गंदगी और अनुशासन की कमी को देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद असंतोषजनक पाई गई। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था में भी बड़ी खामियां देखने को मिलीं। जिलाधिकारी ने जब उपस्थिति पंजी (अटेंडेंस रजिस्टर) की जांच की, तो अस्पताल उपाधीक्षक (DS) और एक एएनएम ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल प्रबंधन में इस बड़ी विफलता और कार्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक (DS), अस्पताल प्रबंधक (Hospital Manager), प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (BCM) और प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक (BAM) से स्पष्टीकरण की मांग की है।


निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की व्यवस्था को हर हाल में सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने अधिकारियों को हिदायत दी कि अस्पताल में नियमित साफ-सफाई, सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी और डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, "अस्पताल में अनुशासनहीनता और गंदगी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता के लिए हैं और इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।" इस औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट