भिवंडी में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आकर 16 वर्षीय युवक की मौत

भिवंडी। भिवंडी शहर में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आकर एक 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना धामणकर नाका से अंजूरफाटा के बीच के मार्ग पर हुई, जब अचानक मोड़ लेते समय टैंकर से टकराकर युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान सनी मुनील निशाद (16 वर्ष), निवासी काटेकर नगर, कामतघर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर (MH-06-AQ-8454) धामणकर नाका की ओर से पानी भरकर आ रहा था। अचानक चालक ने वाहन मोड़ा, जिससे उसी दिशा में जा रहा सनी निषाद अपनी दुचाकी (मोटरसाइकिल) समेत टैंकर से टकरा गया। संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गया और टैंकर के टायर के नीचे आ गया। टायर सिर के ऊपर से गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मित्र से नोटबुक लेने निकला था सनी :::

सनी निषाद दसवीं कक्षा का छात्र था और जल्द ही उसकी परीक्षा होने वाली थी। पढ़ाई के लिए वह अपने मित्र से नोटबुक लेने गया था। इस दौरान उसने अपने एक परिचित की मोटरसाइकिल ली थी और लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। उसकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही नारपोली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और टैंकर चालक दिनेश कुमार गोंड को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया नारपोली पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार भारी वाहनों पर नियंत्रण लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।

सनी की मौत से उसके परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है। एक होनहार छात्र की यूं अचानक हुई मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मोहल्ले के लोग भी इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट