भिवंडी महानगरपालिका आयुक्त ने संपत्ति कर वसूली की समीक्षा बैठक

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक  अनमोल सागर ने आज संपत्ति कर वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त (कर) देविदास पवार, उप-आयुक्त (कर) बालकृष्ण क्षीरसागर तथा प्रभाग समिति क्रमांक 1 से 5 के सभी वसूली अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के कर वसूली की प्रगति की समीक्षा की गई। उप-आयुक्त (कर) ने बताया कि वर्तमान में संपत्ति कर और जल कर की कुल मांग 811.19 करोड़ रूपये है, जिसमें से अब तक केवल 64.10 करोड़ रूपये की वसूली हुई है।वआयुक्त ने विशेष रूप से 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 के बीच "अभय योजना" के तहत हुई 21.0 करोड़ रूपये की ऐतिहासिक वसूली की सराहना की। यह राशि अब तक की सबसे अधिक वसूली है हालांकि, कुल बकाया की तुलना में कर वसूली का प्रतिशत बेहद कम होने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वसूली में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी कड़ी कार्रवाई करें। इसमें बकायेदारों की संपत्ति जब्त करने, जल कनेक्शन काटने तथा स्थावर/जंगम संपत्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने जैसे सख्त उपाय अपनाने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में कर वसूली को प्राथमिकता देते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट