
शहर को स्वच्छ रखना पहली प्राथमिकता - आयुक्त अनमोल सागर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 20, 2025
- 384 views
बाज़ार क्षेत्र में होगी रात को भी सफाई
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर ने आज स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सार्वजनिक स्वच्छता, दैनिक नाले सफाई, अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में दिन में दो बार सफाई करने, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की विशेष सफाई करने जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने और नागरिकों की शिकायतों का तुरंत निवारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बाजार क्षेत्र एवं अधिक कचरा जमा होने वाले स्थानों पर रात में भी सफाई कार्य जारी रखने के आदेश दिए है। साथ ही, सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ वर्दी में उपस्थित रहने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
आयुक्त सागर ने शहर के अधिक से अधिक नागरिकों को व्यक्तिगत शौचालय योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्ड-वार सर्वेक्षण करने और योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए। झुग्गी बस्तियों में कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बड़े डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया गया।
"100 दिनों की कार्ययोजना" के तहत प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई अभियान और छोटे नालों की नियमित सफाई के लिए सघन अभियान चलाने तथा इन कार्यों की जियो-टैग की गई तस्वीरें एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है। हर सप्ताह इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट आयुक्त को सौंपना अनिवार्य रहेगा।
इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार, उप-आयुक्त (स्वास्थ्य) शैलेश दोंदे, सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य) नितिन पाटील, स्वास्थ्य अधिकारी हरीश भंडारी, कार्यालय अधीक्षक जे.एम. सोनवणे सहित सभी वार्ड स्वास्थ्य निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर