
एक पुरुष व एक महिला की मौत, महिला की मायके पक्ष का आरोप की गई है हत्या
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 20, 2025
- 255 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा निवासी एक पुरुष की जहर खाने से मौत, तो बभनगांवा ग्रामवासी एक महिला की फांसी लगने से मौत। थाना अध्यक्ष विकास कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा निवासी सुनील पांडेय उम्र लगभग 38 वर्ष पिता राम इकबाल पांडेय की जहर खाने से, तो थाना क्षेत्र के बभनगांवा ग्राम निवासी गीता देवी उम्र लगभग 25 वर्ष पति बीरबल राम की मौत फांसी लगने से मौत की सूचना आ रही है। वहीं मृतक महिला के चाचा जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा कलां ग्राम वासी दयाशंकर राम के द्वारा, महिला के ससूराल पक्ष पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। थाना प्रशासन द्वारा दोनों शवों को पंचनामा कर गिरफ्त में लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया है, साथ ही अनुसंधान जारी है।
रिपोर्टर