बाल विकास के द्वारा तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड में गुरुवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण  हुआ संपन्न। बाल विकास विभाग द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन गिलानी के मार्ग निर्देशन पर, तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का बृहस्पतिवार को प्रशिक्षकों द्वारा, प्रतिभागियों का मूल्यांकन करते हुए प्रशिक्षण संपन्न हुआ। पोषण भी, पढ़ाई भी को लेकर प्रशिक्षण में प्रखंड की 93 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षक सह महिला सुपरवाइजर रानी गीता ने बताया कि 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीसरे  दिन पोषण भी पढ़ाई को लेकर मास्टर ट्रेनर महिला सुपरवाइजर खुशबू निशा, बी सी रवि कुमार और सरिता कुमारी के द्वारा प्रतिभागियों को 6 छोटे समूह में बाटकर छह विषयों पर चर्चा और बड़े समूह में प्रस्तुति कराई गई, जिसमें चित्र के माध्यम से कहानी, दूसरा पांच सब्जियों का चित्र बनाकर एवं उसके खाने से क्या फायदा होगा, तीसरा पांच फल का चित्र बनाएं उसमें पाए जाने वाले विटामिन का जिक्र करें, चौथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सेविका सरकार एवं समुदाय की क्या भूमिका है, पांचवा आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र की रूपरेखा तैयार करें, छठवा आंगनबाड़ी सेविकाओं का अपने पोषक क्षेत्र में बच्चों के प्रति कार्य एवं दायित्व। इन 6 विषयों पर छोटे समूह में चर्चा करते हुए बड़े समूह में प्रस्तुति कराई गई जिसमें बड़ी-बड़ी से सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। बीच-बीच में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण को आनंददाई बनाने के लिए समूह गीत कविता भावगीत भाव नृत्य आदि की प्रस्तुति कराई गई। इस प्रशिक्षण के तहत राष्ट्रीय शिक्षा निति व साक्षरता में एक मजबूत नींव तैयार किए जाने को लेकर तय की गई। जिसमें 0 से 6 वर्ष के बच्चों को सम्पूर्ण विकास पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसका उद्देश्य सेविकाओं को कौशल प्रदान करना है ताकि 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रारंभिक देख भाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने पर विशेष फोकस किया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट