
अधिवक्ता सत्यापन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक किया गया विस्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 20, 2025
- 151 views
कैमूर-- व्यवहार न्यायालय भभुआं 20 फरवरी 2025 को जिलाअधिवक्ता संघ कैमूर भभुआं के महासचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, कि माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली के आदेश पर जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर की अधिवक्ताओं को सत्यापन पत्र भरने का अंतिम तिथि दिनांक 20 फरवरी 2025 था, जिसको अवधि विस्तार करते हुए सत्यापन पत्र भरने की तिथि दिनांक 28 फरवरी 2025 तक कर दिया गया है। जो अधिवक्ता अगर दिनांक 28 फरवरी 2025 तक सत्नयापन पत्र नहीं भरेंगे उनका बाद में सत्यापन पत्र नहीं लिया जाएगा।अभी तक 485 अधिवक्ताओं ने सत्यापन पत्र जमा किया है।
रिपोर्टर