606 लीटर शराब थाना परिसर में किया गया विनष्ट

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--विभिन्न जगहों से तीन कांडों में चेकिंग अभियान के तहत जप्त किए गए कुल 606 लीटर शराब, जिसमें 85 लीटर देसी शराब एवं 521 लीटर अंग्रेजी शराब को दुर्गावती थाना परिसर में विनष्ट किया गया। थाना परिसर में मौजूद पुलिस पदाधिकारी लिंकन कुमार एक्साइज विभाग एवं स्थानीय थाना के पदाधिकारी सुनील पासवान ने बताया कि  बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के ही विभिन्न जगहों से यह तीन कांडों में जप्त शराब है जिसे बरिय पदाधिकारीयो के निर्देश पर समय-समय से विनष्ट किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट