
सासाराम की स्नेहा कुशवाहा मामले में दुर्गावती बाजार में निकला कैंडल मार्च
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 23, 2025
- 72 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--सासाराम की स्नेहा कुशवाहा की फंदे पर लटक कर हुई मौत पर दुर्गावती बाजार में एक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में श्रद्धांजलि के दौरान बकताओं ने स्नेहा कुशवाहा की फांसी पर लटक कर मौत पर गंभीर सवाल उठाया। जब स्नेहा कुशवाहा स्वयं को गले में फंदा से लटककर अपनी आत्महत्या की तो उसका पैर जमीन को कैसे छू रहा था। बकताओ ने कहा स्नेहा कुशवाहा नृत्य कला सीखने के लिए बनारस गई थी जो एक निजी मकान में रह रही थी उसकी हत्या मकान मालिक के मिली भगत से कर दी गई और शव को दरवाजे से लटका कर छोड़ दिया गया। उसके साथ लगता है गलत कार्य पर से मामला को छिपाने के भय से फांसी के फंदे पर लटकाने का रूप दिया गया ऐसा प्रतीत होता है। लेकिन पुलिस के मिली भगत से शव का पोस्टमार्टम कर उसे फंदे से लटकर मौत का अंतिम रूप दिया गया। सभा के माध्यम से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर दुर्गावती बाजार में कैंडल मार्च निकाला और मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। सभा में रामगढ़ विधानसभा बासपा के पूर्व प्रत्याशी पिंटू यादव उर्फ सतीश यादव जिला पार्षद दीपक यादव पूर्व मुखिया शिव भजन राम पूर्व प्रखंड प्रमुख राम अवतार राम बिरजू यादव धर्मेंद्र यादव अनिल यादव सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल थे
रिपोर्टर