भगवानपुर पुलिस ने 16.920 लीटर अंग्रेजी शराब को किया जप्त तस्कर हुआ फरार

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र से 16.920 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त करने का मामला प्रकासन में आया है जी संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की अधौरा पथ से  रास्ते से होकर बाइक से सवार शराब लेकर दो तस्कर भगवानपुर मुख्य सड़क की तरफ जा रहा हैं सूचना को पाते ही पुष्टि के लिए एल टीएफ प्रभारी गौरव कुमार को निर्देशित किया गया जहां LTF  प्रभारी ने टीम गठन के बाद मौके पर पहुंचकर हरिपुर सड़क के पास नाकाबंदी किया गया जहां अधौरा के तरफ से तेज रफ्तार बाइक को देखकर संदेह बस लाइट जलाकर रोकने का इशारा किया गया लेकिन रात्रि का फायदा उठा कर तस्कर ने प्रशासन की गाड़ी को देखने के बाद तेजी से भागने लगा जहां प्रशासन ने पीछा किया तो तस्करों ने बोरे में भरी शराब को रोड के किनारे फेंक कर भागने में सफल रहा जहां प्रशासन ने पहुंचकर बोरी हिरासत लेकर  जांच किया गया तो  6पीस रॉयल स्टैग एवं ट्रेटा पैक समेत 16.920 लीटर शराब पाया गया जो की शराब को  हिरासत में लेकर थाने में लाया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापामारी  किया जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट