विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाई हेतु आवेदक ने जिला पदाधिकारी से लगाया गुहार

अनुमंडल संवाददाता सिंहासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भभुआं(कैमूर)- अनुमंडल के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग हेतु पीड़ित ने कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार को आवेदन सौंप गुहार लगाया। संदर्भ में भगवानपुर प्रखंड के गौरा ग्राम निवासी पीड़ित भोरिक सिंह पिता राधे मुनि सिंह के द्वारा बताया गया, की विगत 3 जनवरी को भगवानपुर कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार एवं उनके टीम के द्वारा जांच के क्रम में डरवा  धमकाकर अवैध तरीके से 16000 रुपया ले लिया गया था, जिसकी जानकारी मीडिया के कानों तक जाने के बाद पैसा वापस किया गया। पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मियों द्वारा यह कहां जा रहा है कि तुम्हें किसी भी तरीके से फंसाया जाएगा। पीड़ित के द्वारा बताया गया जिस संदर्भ में जिला सहायक विद्युत अभियंता के यहां आवेदन दिया गया पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। अब यह देखना होगा की जिला पदाधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार में लिउ अधिकारी व कर्मियों पर क्या कार्रवाई किया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट