
सीओ एवं प्रखंड प्रमुख पति के बीच विवाद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Feb 25, 2025
- 84 views
रोहतास । जिला मुख्यालय स्थित अंचल पर एक- दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, शराब और भ्रष्टाचार को लेकर मामला पहुंचा थाने सासाराम में अंचल अधिकारी (सीओ) सुधीर ओंकार और भाजपा जिला महामंत्री के बीच विवाद गहरा गया है। सोमवार रात अंचल कार्यालय में दोनों के बीच तीखी बहस हुई। सीओ का आरोप है कि प्रखंड प्रमुख के पति और भाजपा जिला महामंत्री शराब पीकर कार्यालय आए और काम में बाधा डाल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमुख पति लोगों से पैसे लेकर काम करवाने का दबाव बनाते हैं।आरोप पर प्रमुख पति सन्नी देओल चंद्रवंशी सीधे नगर थाने पहुंचे। उन्होंने शराब पीने के आरोप को खारिज करते हुए अपनी जांच की मांग की। उनका कहना है कि सीओ दिन में काम नहीं करते और रात 11 बजे तक भू-माफिया का काम करते हैं। सीओ के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
प्रखंड प्रमुख रूपा चंद्रवंशी भी थाने पहुंचीं। उन्होंने सीओ के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। एक महिला कुमारी आरती ने भी सीओ पर काम न करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि कई महीनों से उसे कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
रिपोर्टर