नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के विरुद्ध वार्ड पार्षदों का होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Feb 26, 2025
- 2795 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के विरुद्ध नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों द्वारा 28 फरवरी से किया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन। प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों द्वारा जानकारी दिया गया, कि नगर पंचायत कुदरा के कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी साफ सफाई क्रय किए हुए सामानों में अनियमितता तथा योजनाओं में भेदभावपूर्ण चयन के विरुद्ध 28 फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वार्ड पार्षदों ने कहा कि जिला पदाधिकारी को सामूहिक रूप से जांच हेतु पत्र भी दिया जा चुका है,जब तक निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्यवाही नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर वार्ड क्रमांक-01- 10-09-12 के वार्ड सदस्यों सहित अन्य उपस्थित रहे।


रिपोर्टर