गरीबों के बीच बाटे जाने वाले सरकारी कंबल घर ले जाते समय प्रखंड दुर्गावती नजीर गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- मंगलवार दिनांक 25 फरवरी को शाम 6:00 बजे प्रखंड कार्यालय दुर्गावती से नजीर गोलू पांडे के द्वारा गरीबों को बांटने वाला कंबल जो असहायों के बीच ठंड का सहारा बनता है उसे नजीर के द्वारा चोरी कर घर ले जाया जा रहा था। इसकी शिकायत किसी प्रतिनिधि के द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गई।वरीय अधिकारी तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एक्शन में पुलिस आई और टोल प्लाजा मोहनियां के पास 25 कंबल के साथ प्रखंड नाजिर को गिरफ्तार कर लिया कर गया।राजस्व की चोरी, राजस्व की क्षति, चोरी का सामान बरामद कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती जावेद अख्तर के द्वारा दर्ज कराया गया। वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि गोलू पांडेय भ्रष्ट कर्मी है । पंचायत समिति की योजनाओं की फाइल खोलने में योजनाओं को संचालन करने के नाम पर 30 से 40% कमीशन मांगता था। जिस पंचायत के द्वारा कमीशन नहीं दिया जाता था, उस पंचायत की फाइल नहीं खोलता था व वहां का कार्य बाधित कर देता था। उसी क्रम में खामी दौरा भाग 1 पंचायत की एक भी योजना का फाइल इसके द्वारा नहीं खोला गया। इस कार्रवाई से संतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने प्रशासन को साधुवाद और धन्यवाद दिया है।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट