
प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला में विकास कार्यों की जानकारी बिहार सरकार के मंत्री द्वारा दी गई
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Feb 27, 2025
- 136 views
अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं(कैमूर)-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैमूर मे प्रगति यात्रा के दौरान कैमूर जिले मे की गई विकास परियोजनाओं की घोषणाओं के बाद अब चैनपुर विधानसभा मे विकास के पँख लगने शुरू हो गए।इस संबंध मे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा ख़ान के द्वारा नौघरा स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस कर बताया गया। चैनपुर विधानसभा समेत चारों प्रखंडों में विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास की अपनी परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से कैमूर जिले में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की, जिनमें से कई को मंत्रिपरिषद की मंजूरी भी मिल गई है।कैमूर जिले की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई।4,02,14,00,000 रुपये (चार अरब दो करोड़ चौदह लाख) की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा।इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।सोन नदी कोहिरा लिंक परियोजना चैनपुर, चाँद और भगवानपुर प्रखंड के किसानों के लिए राहत।154 करोड़ 54 लाख 28 हजार रुपये की लागत से परियोजना की मंजूरी सिंचाई सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।जमानियाँ से ककरैत गंगा जल उवह सिंचाई योजना 528 करोड़ 44 लाख 37 हजार रुपये की लागत से यह परियोजना शुरू होगी,कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।भगवानपुर प्रखंड में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण,37 करोड़ 11 लाख 15 हजार रुपये की लागत से खेल परिसर बनेगा,युवाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा।अधौरा प्रखंड में बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना भू-जल संकट से निपटने के लिए सोन और दुर्गावती नदियों के जल का उपयोग होगा,कई पंचायतों को पीने और सिंचाई के लिए जल मिलेगा।आरा-मोहनिया पथ पर बाईपास का निर्माण 54 करोड़ 9 लाख 41 हजार रुपये की लागत से बाईपास बनेगा,इससे यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी।रेहल से रोहतासगढ़ होते हुए चौरासन मंदिर तक सड़क निर्माण 66 करोड़ 89 लाख 36 हजार रुपये की लागत से सड़क बनेगीक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।चैनपुर प्रखंड में करकटगढ़ इको पार्क का जीर्णोद्धार 12 करोड़ रुपये की लागत से पार्क का पुनर्निर्माण होगा,लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद मिलेगा।जगदहवाँ डैम के पास इको पार्क का जीर्णोद्धार 14 करोड़ रुपये की लागत से पार्क विकसित होगा।इसके अलावा अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण, जगदहवा बाँध का जीर्णोद्धार, प्रेक्षागृह का निर्माण और अधौरा पहाड़ में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की भी घोषणा की गई है।मंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और आमजन को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
रिपोर्टर