
पालिका मुख्यालय में आज भी 'वैद्य युग' की छाया भ्रष्ट अधिकारियों की अनदेखी !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 03, 2025
- 364 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महनगरपालिका में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और शहर के विकास को नई दिशा देने की उम्मीदें तब जग गईं जब राज्य सरकार ने 12 फरवरी को आईएएस अधिकारी अनमोल सागर को नया आयुक्त नियुक्त किया। उन्होंने कार्यभार संभालते ही प्रशासनिक सुधारों का संकेत दिया, लेकिन पालिका मुख्यालय की दीवारों पर अब भी भूतपूर्व आयुक्त अजय विलास वैद्य के नाम के पोस्टर चिपके हैं।
भ्रष्ट अधिकारियों को 'वैद्य युग' की वापसी का इंतजार ? ::::
सूत्रों के अनुसार, वैद्य के कार्यकाल में नगर निगम पर भ्रष्टाचार के काले बादल मंडराते रहे। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की दो अलग-अलग छापेमार कार्रवाईयों में पांच कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए, लेकिन इसके बावजूद कई भ्रष्ट अफसर मलाईदार पदों पर बने रहे। वैद्य के करीबी अधिकारियों को एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी दी गई, जिससे शहर के विकास कार्यों में अनियमितताएं बढ़ीं।
अब जब अनमोल सागर नए आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं, तो भी मुख्यालय में लगे बैनरों पर आज तक पूर्व आयुक्त वैद्य का नाम चमक रहा है। यह नजारा आम नागरिकों को हैरान कर रहा है और सवाल उठा रहा है कि क्या कुछ भ्रष्ट अधिकारी अब भी वैद्य की वापसी की उम्मीद पाले हुए हैं ?
आदेश के बावजूद नाम नहीं बदला, जिम्मेदारों पर सवाल ::::
शहर के जागरूक नागरिकों ने बीते एक सप्ताह से जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेसी से इन बैनरों को हटाने या उन पर नए आयुक्त का नाम चिपकाने की मांग की थी, लेकिन अब तक न कोई कार्रवाई हुई, न ही इन बैनरों को बदला गया। इससे यह संदेह और गहरा हो जाता है कि क्या परदेसी समेत कुछ अधिकारी जानबूझकर पूर्व आयुक्त के नाम को बनाए रखकर उनके कार्यकाल से जुड़ी अनियमितताओं को जिंदा रखना चाहते हैं ? अब देखना यह होगा कि आयुक्त अनमोल सागर इस लापरवाही और प्रशासनिक ढिलाई पर क्या रुख अपनाते हैं। क्या वे इन भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसेंगे या फिर यह मामला भी फाइलों में ही दबकर रह जाएगा?
रिपोर्टर