साढ़े तीन लाख की बिजली चोरी दो लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।  शहर के शांतिनगर इलाके में बिजली चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लाखों रुपए की बिजली चोरी कर अंधेरे में गोरखधंधा चलाया जा रहा था। जब टोरेंट पॉवर कंपनी की टीम ने मौके पर छापा मारा, तो वहां का नजारा देखकर अधिकारी भी दंग रह गे।  बिजली के मुख्य पोल से अवैध केबल जोड़कर लाखों की बिजली खपत की। बिना मीटर के हाई वोल्टेज बिजली का इस्तेमाल हो रहा था, और यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा था। 12,715 यूनिट इस्तेमाल किया जिसकी अनुमानित कीमत 3,68,373 रूपये का नुकसान हुआ। जैसे ही बिजली विभाग की टीम वहां पहुंची, आरोपियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग मौके से फरार हो गए, जबकि कुछ ने अपना गुनाह छिपाने की भरसक कोशिश की। लेकिन विभाग की सख्ती के आगे साजिश बेनकाब हो गई। शिकायतकर्ता कृष्णचंद्र शिवराम वैश्य की रिपोर्ट के आधार पर दापोड़ा निवासी म्हणेरा गुरूनाथ शांताराम और प्रकाश गुरूनाथ पाटिल के विरूद्ध बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बिजली विभाग ने सख्त लहजे में कहा है कि जो भी बिजली चोरी करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा! इस तरह की गैरकानूनी हरकतें पूरे शहर की बिजली आपूर्ति को प्रभावित कर सकती हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट