कोनगांव में विशाल आरोग्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

भिवंडी।  पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील के जन्मदिन के अवसर पर कोनगांव में एक भव्य आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों नागरिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया, साथ ही नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। भाजपा, कपिल पाटील फाउंडेशन और शिवचेरोबा सामाजिक संस्था के संयुक्त प्रयास से यह शिविर कोनगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क सर्जरी और चश्मों का वितरण भी किया गया। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सेवा का बेहतरीन उदाहरण बताया। इस मौके पर सरपंच रेखा पाटील, पूर्व सरपंच टी.आर. पाटील, भाजपा कल्याण शहराध्यक्ष वरुण पाटील, राजू म्हात्रे, रेखा मुकादम, चारुदत्त पाटील, हनुमान म्हात्रे, बालू पाटील, भरत जाधव, संतोष पाटील और अरुण पाटील सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य शिविर में एस.एस. हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न बीमारियों की जांच की और मरीजों को उचित चिकित्सा परामर्श दिया। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठाया। इस आयोजन के प्रमुख संयोजक हनुमान म्हात्रे, राजू म्हात्रे और प्रमोद पाटील ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट